सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय Flights से हटा कोरोना का ग्रहण, Scindia ने दिखाई हरी झंडी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: March 27, 2022

भोपाल। वैश्विक महामारी  (Corona Virus) का ग्रहण अब धीरे-धीरे हटने लगा है और जिंदगी फिर से रफ़्तार पकड़ रही है। इसी कड़ी में अब कोरोना का ग्रहण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट (national and international flights) से भी हट गया है। आज रविवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बेहद महत्वपूर्ण दिन बताया है। सिंधिया ने कहा कि, समर शेड्यूल में रविवार से 150 फ्लाइट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर शुरू की गई है। इनमें 135 फ्लाइट डोमेस्टिक है जबकि 15 फ्लाइट इंटरनेशनल हैं।

ALSO READ: Indore सांसद लालवानी ने मीडियाकर्मियों के लिए किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ

उल्लेखनीय है कि, बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते हवाई यात्रियों पर तमाम बंदिशें लगाई गई थी। जिसे आज रविवार से पूरी तरह से हटा दिया गया है। साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ मिलकर दिल्ली, ग्वालियर, लखनऊ वाया वाराणसी और गोरखपुर के बीच नई फ्लाइट शुरू की है। आज इस फ्लाइट के लोकार्पण में उन्होंने और यूपी सीएम वर्चुअल रूप से मौजूद थे।

ALSO READ: Alert Indore: 31 March तक ये Tax नहीं भरे तो प्रशासन कर लेगा संपत्ति जब्त !

इस दौरान उन्होंने कहा कि, पहले कोरोनाकाल (Corona Virus) में एयर बबल्स के आधार पर फ्लाइट की उड़ान को निर्धारित किया गया था लेकिन अब सौ फ़ीसदी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट (national and international flights) रविवार से शुरू हो गई हैं। सरकार की कोशिश है कि, देश के हर हिस्से की कनेक्टिविटी के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिले। आज उन्होंने कहा कि देश के करीब 91 लाख यात्रियों को पौने दो लाख फ्लाइट के जरिए उड़ान की सुविधा दी गई है। जिसमें दिनोंदिन बढ़ोतरी किए जाने की कोशिशें जारी है।

इसके साथ ही एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से इंदौर और जम्मू के बीच नई हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है। आपको बता दें कि, ये नई उड़ान का शुभारंभ 28 मार्च 2022 को किया जायेगा। 28 मार्च को सुबह 9 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली रूप से शामिल होंगे।