ECI ने मानी गलती, कहा- अब से नहीं होंगे गर्मियों में चुनाव, 2029 को लेकर दिए बड़े संकेत

srashti
Published on:

देश में चल रहे लोकतंत्र के पर्व में सभी विभागों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार के लोकसभा चुनावों में विश्व स्तर पर कई रिकॉर्ड दर्ज किये गए हैं। सारे विभागों के बेहतर प्रदर्शन के बाद भी इस चुनाव में कुछ गलतिया पायी गई।

‘चुनाव आयुक्त ने कहा…हमने दो बातें सीखी’

चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस चुनाव से हमने दो बातें सीखी हैं। पहली, चुनाव से सबसे बड़ी सीख यह है कि गर्मी से पहले मतदान प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए। दूसरी, चुनाव आयोग गलत वोटर लिस्ट और मतदान के आंकड़ों को लेकर फैलाई जा रही झूठी कहानियों को समझने में विफल रहा। इससे लड़ने के लिए और तैयारी करनी होगी।

जब इस बारे में चुनाव आयोग से पूछा गया तो उसने कहा कि शुक्रवार और सोमवार की बात बिल्कुल सही है। यह हमारे लिए भी सीख है। चुनाव गर्मी से पहले होने चाहिए। सोमवार और शुक्रवार को मतदान नहीं होना चाहिए। हमने विधानसभा चुनाव में भी यही किया था, लेकिन यह इतनी बड़ी प्रक्रिया है कि हम इस बार ऐसा नहीं कर पाए। चुनाव आयुक्त ने इसके लिए त्योहारों, परीक्षाओं और देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा बलों की आवाजाही को जिम्मेदार ठहराया।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा…

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा, ‘हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए। हमें लापता सज्जन कहा गया, लेकिन इस दौरान देश में मतदान का विश्व रिकॉर्ड बना। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है। राजीव कुमार ने आगे कहा, ‘हमने फर्जी खबरें तो रोक दीं, लेकिन खुद पर हो रहे हमलों को नहीं रोक पाए।’