ड्रग्स कनेक्शन: रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, भाई शोविक की बेल याचिका खारिज

Ayushi
Published on:

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ें ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद से अदाकारा रिया चक्रबर्ती लगातार सुर्ख़ियों में हैं। इस केस में जांच पड़ताल के बाद रिया को इस माह की शुरुआत में गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वहीं उनकी न्यायिक हिरासत को 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद से अब तक ये दोनों जेल में ही बंद है।

वहीं अभी हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने फैसला सुनते हुए रिया चक्रवर्ती को सर्शत जमानत दे दी है। लेकिन रिया के भाई शोविक की जमानत हाई कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। साथ ही ड्रग पेडलर बासित परिहार की जमानत भी ख़ारिज कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी 11 सितंबर को स्पेशल NDPS कोर्ट ने इन पांचों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद अब बॉम्बे एचसी ने अपना फैसला सुनाया है।