मध्यप्रदेश के इस प्रसिद्ध मंदिर में लागू हुआ ‘ड्रेस कोड’, प्रवेश द्वार पर लगा नोटिस, इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

Deepak Meena
Published on:

अमरकंटक : मध्यप्रदेश में प्रसिद्ध मंदिरों में ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम लागू किया जा रहे हैं। बता दें कि, अब मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध अमरकंटक मां नर्मदा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक नोटिस लगाया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है और ड्रेस कोड को लेकर जानकारी साझा की गई है। पुरुष हो चाहे महिला मर्यादित कपड़ों में ही मंदिर में प्रवेश मिल पाएगा।

बता दें कि बोर्ड में लिखा हुआ है कि छोटे वस्त्र हाफ पेंट, बरमूडा, नाइट सूट, मिनी स्कर्ट, कटी फटी जींस, बैक क्रॉप टॉप जैसे कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश करना वर्जित किया गया है। अमरकंटक विश्व प्रसिद्ध है, जहां से मां नर्मदा का उद्गम हुआ है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं।

बोर्ड में महिलाओं के लिए भी अलग से सूचना जारी की गई है जिसमें लिखा गया है कि महिलाएं आदर्श जनक कपड़े जिसमें साड़ी सलवार सूट और भी लौंग कपड़े आते हैं, जो कि आज के मॉर्डन जमाने के नहीं है। ऐसे कपड़ों में प्रवेश दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नर्मदा मंदिर के पुजारियों द्वारा सर्वसम्मति से यहां निर्णय लिया गया है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन ही पुजारी द्वारा मंदिर के प्रवेश द्वार पर इस बोर्ड को लगाया गया है और दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को आगे से इस तरह के कपड़े पहनकर न आने और मंदिर में किस तरह के लोगों को दर्शन करने की अनुमति मिलेगी उसकी जानकारी लिखी हुई है। अब से अमरकंटक में मौजूद मां नर्मदा उद्गम मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए मां नर्मदा उद्गम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित धनेश द्विवेदी ने बताया कि यहां आने वाले सभी यात्रियों, श्रद्धालुओं और भक्तों से अनुरोध है कि पूजन स्थल की मर्यादा अनुरूप वस्त्र धारण कर ही मंदिर प्रांगण में प्रवेश करें। मंदिर तथा तीर्थ की मर्यादा का पालन करें अन्यथा प्रवेश न करें।

नर्मदा मंदिर के पुजारी पंडित उमेश द्विवेदी का कहना है कि सभी संस्थानों का अपना विशेष वस्त्र परिधान होता है। ऐसे ही मंदिर में पूजन करते समय पारंपरिक परिधान होना ही चाहिए। मंदिर में मर्यादित वस्त्रों का ही उपयोग करें अन्यथा प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।