अमेरिका की राजनीति में फिर ट्विस्ट, ट्रंप बोले- व्हाइट हाउस छोड़ तो दूंगा, लेकिन…’

Akanksha
Published on:

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है और इस बार उन्होंने कहीं न कहीं अपनी हार एक बार फिर से स्वीकार कर ली है. ट्रंप इस बार व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं, हालांकि इसी बीच उन्होंने खुद के ऐसा करने पर एक बड़ी शर्त भी रख दी है.

डोनाल्ड ट्रंप का इसे लेकर कहना है कि मैं व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए तैयार हूं, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव के बाद ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ के जो बाइडन को विजेता घोषित करने पर ही मैं ऐसा करूंगा. इस बड़े बयान के साथ ही उन्होंने फिर से अमेरिका के हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के आरोप भी लगाए हैं.

अमेरिका के निर्वतमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ‘थैंक्सगिविंग डे’ पर अपने भाषण के दौरान अपने संबोधन में कहा कि अगर ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ को बाइडन को विजयी होने का ऐलान करता है तो यह उसकी एक बड़ी गलती होगी. वाइट हाउस में ट्रंप से पत्रकारों ने सवाल किया था कि ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ के बाइडन को विजेता घोषित करने पर वह क्या करेंगे? इसका जवाब देते हुए डोनाल्ड ने कहा कि यह मानना उनके लिए बहुत ही मुश्किल होगा. साथ ही व्हाइट से विदा लेने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि निश्चित तौर पर, मैं छोड़ूंगा और यह आपको भी पता है. आगे अपने आखिरी ‘थैंक्सगिविंग’ की योजनाओं के बारे में सवाल आने पर उन्होंने कहा कि ‘आप नहीं बता सकते कि क्या पहला है, क्या आखिरी.’

पत्रकारों के इस सवाल से ट्रंप सहमत नहीं दिखें और इसके बदले में जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि यह दूसरे कार्यकाल का पहला (थैंक्सगिविंग) भी तो हो सकता है. अपने आगामी दिनों के योजना के बारे में बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे जॉर्जिया में शनिवार को रिपब्लिकन उम्मीदवार सीनेटर डेविड पेर्ड्यु और सीनेटर केली लोफ्ल के लिए हजारों की भीड़ के साथ रैली करेंगे.