मरीजों को नया जीवन देने वाले डॉक्टर ही समाज के असली हीरो

Share on:

Indore News : इंडेक्स हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में डॉक्टर और एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दिन को डॉक्टर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है। मरीजों को नया जीवन देने वाले डॉक्टर ही समाज के असली हीरो हैं।

किसी को नया जीवन देना बहुत बड़ी सेवा का काम है। इस बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग, डीन डॅा.जीएस पटेल, चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत, डॅा.रामगुलाम राजदान, डॅा.पूजा देवधर सहित विभिन्न डॅाक्टर और छात्र केक कटिंग सेरेमनी में शामिल हुए।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी डॅाक्टर्स को डॅाक्टर डे की बधाई दी। एमबीबीएस के छात्रों को बताया गया कि डॉक्टर बनना न केवल एक प्रोफेशन है, बल्कि समाज से जुड़ने का एक माध्यम भी है।

यह किसी सामाजिक कार्य से कहीं ज्यादा है। लोग डॉक्टर के पास एक उम्मीद लेकर आते हैं और उनकी उम्मीद पर खरा उतरना डॉक्टर का कर्तव्य है।लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं, उसी दर्जे को निभाने के लिए सभी डॉक्टरों को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए।