कुछ समय पहले गूगल ने गूगल डॉक्स पर ‘वॉइस टाइपिंग’ नाम का एक खास फीचर ऐड किया गया है। इस फीचर के इस्तेमाल से यूज़र्स अपनी आवाज के साथ कई भाषाओं में टाइपिंग कर सकते हैं। दरअसल, ये एक बहुत ही सुविधाजनक फीचर है। ये फीचर कमाल का है। तेज स्पीड से चलता है। ये फीचर 40 से भी ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा जैसे हिंदी, नेपाली, मराठी, तेलुगु और अन्य भाषाएं भी सपोर्ट करता है।
बता दे, ये फीचर विशेष रूप से एक महामारी के दौरान काफी अच्छे से इस्तेमाल किया गया। दरअसल, जो लोग घर से काम करते हैं वह मल्टीटास्क करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास घर के अन्य काम भी साथ-साथ हैं। वॉइस-टाइपिंग फीचर में आप जो कहेंगे ये वही टाइप करता है। लेकिन इसमें एक कमी है वो ये है कि निर्धारित करना असंभव है कि कौन से विराम चिह्नों की आवश्यकता है या उन्हें कहां लगाया जाना चाहिए।
आपको बता दे, यूज़र्स इस वॉइस टाइपिंग का इस्तेमाल लंबे नोट्स बनाने और निबंध लिखने के लिए कर सकते हैं। आज हम आपको ये बताने वाले है कि कैसे आप गूगल डॉक्स पर वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं।
ये है टाइपिंग करने के लिए स्टेप्स –
स्टेप 1- अपने ब्राउज़र पर www.docs.google.कॉम खोलें।
स्टेप 2- “+” आइकन पर क्लिक करें, और डॉक्यूमेंट या टेम्पलेट को सेलेक्ट करके टाइपिंग स्टार्ट करें।
स्टेप 3- सबसे ऊपर टूल्स ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर वॉइस टाइपिंग पर क्लिक करें।
स्टेप 4- नीचे दिए गए ड्राप डाउन सेक्शन में से अपनी पसंद की भाषा को सेलेक्ट करें।
स्टेप 5- माइक आइकॉन पर क्लिक करें और जो आप टाइप करना चाहते है, वो बोलें।
स्टेप 6- अपने द्वारा बोले जाने वाले शब्दों को रोकने के लिए दुबारा से माइक आइकन पर क्लिक करें।