इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज दोपहर और शाम को शहर के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने टीकाकरण केन्द्रों की व्यवस्थाएं देखी। टीका लगवाने के लिये आये नागरिकों से चर्चा की और उनके अनुभव जाने। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने नागरिकों का हौसला बढ़ाकर उनसे कहा कि वे स्वयं ने तो टीका लगाया ही है, साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें कि वे टीका लगवायें।
डॉ. शर्मा ने रणजीत हनुमान मंदिर, सिलीकान सिटी में बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों को देखा। उन्होंने वहां के स्टॉफ से चर्चा भी की। डॉ. शर्मा ने दशहरा मैदान और एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशन स्कूल में बनाये गये ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने नागरिकों से चर्चा की।
अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने टीका लगा रहे स्टॉफ से भी रूबरू चर्चा की और उनका हौसला बढ़ाया। संभागायुक्त डॉ.शर्मा ने नागरिकों को टीकाकरण के प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।