बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) ने एक बार फिर अपनी तस्वीरों से लोगों के दिलों में जगह बना ली है। दिशा पटानी (Disha Patani) ना सिर्फ बॉलीवुड फिल्म बल्कि सोशल मीडिया पर भी जलवा बिखेरतीं नज़र आती हैं। दिशा हर थोड़े समय में अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) पर पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं। दिशा अपने फैंस की तारीफें बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती, वे कभी फोटोशूट करा कर या अपनी एक्सरसाइज वीडियो (Exercise Video) डाल कर फैंस (Fans) का दिल जीतती रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं में फोटोशूट करवाया है।
ब्लैक बिकिनी पहन दिखाई बोल्ड अदाएं
![Disha Patani ने टू-पीस पहन तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, दिखाया बेहद हॉट अंदाज](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/11/315555427_611493570743328_5419092426813990343_n.jpg)
दिशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बार उन्होंने ब्लैक बिकिनी में बेहद बोल्ड अंदाज दिखाया है। यहां वह काउच पर बैठकर पोज दे रही हैं। दिशा ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को मैसी टच के साथ ओपन रखा है। इस लुक में एक्ट्रेस इंटेंस लुक दिखाते हुए कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। यहां वह बेहद हॉट लग रही हैं।
![Disha Patani ने टू-पीस पहन तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, दिखाया बेहद हॉट अंदाज](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
Also Read – कल होगी Ajay Devgn की ‘Drishyam 2’ रिलीज़, जानिए टिकट की कीमत
एक्ट्रेस के पास है कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स
दिशा ने अपनी एक्टिंग और फिल्मों से ज्यादा बोल्ड अदाओं का जादू लोगों पर चलाया है। ऐसे में फैंस उनके नए लुक्स को देखने के लिए बेताब रहते हैं। अब फिर से दिखा का काफी बेबाक अंदाज देखने को मिला है। गौरतलब है कि दिशा पाटनी को इस समय कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स मिल रहे हैं। जल्द ही वह ‘योद्धा’ टाइटल से बन रही फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके बाद एक्ट्रेस को पैन इंडिया फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ भी देखा जाएगा। वहीं, दिशा शिवा के निर्देशन में बनने वाली अनटाइटल्ड तमिल फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।