पानी के संकट पर उद्योगपति का सहायक कदम, टंकी के लिए दान में दे दी पांच करोड़ की जमीन

Abhishek Singh
Published:

इंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र के एक उद्योगपति ने अपनी पांच करोड़ की ज़मीन दान में दे कर एक बड़ा कदम उठाया है, ताकि नगर निगम क्षेत्र में पानी की टंकी का निर्माण किया जा सके और जलसंकट का समाधान हो सके। इस टंकी के निर्माण से पांच सौ से अधिक फैक्ट्रियों और कारखानों को लाभ मिलेगा।

महेश अग्रवाल मूलतः दूधिया के निवासी हैं और पालदा क्षेत्र में बारदान और प्रिंटिंग यूनिट संचालित करते हैं। उनके पास पालदा औद्योगिक क्षेत्र में ज़मीन भी है। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्य प्रदेश के कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने पानी की टंकी के निर्माण के लिए अपनी दस हजार वर्गफीट ज़मीन दान करने की पेशकश की।

पाँच करोड़ रुपये की ज़मीन का दान, महेश अग्रवाल का हुआ सम्मान

इस ज़मीन का बाजार मूल्य पांच करोड़ रुपये आंका गया है। एआईएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता ने एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप से महेश अग्रवाल का परिचय कराया और उन्हें ज़मीन दान करने के उनके योगदान के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान महेश अग्रवाल का सम्मान भी किया गया।

गर्मी में पानी की किल्लत बनी चुनौती

पालदा क्षेत्र में सैकड़ों उद्योग स्थापित हैं, जहां गर्मी के मौसम में हमेशा पानी की किल्लत रहती है। बोरिंग भी गर्मी में काम करना बंद कर देते हैं, जिससे उद्योगपतियों को पानी के टैंकर खरीदने पड़ते हैं। महेश अग्रवाल को खुद प्रतिदिन एक लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, अन्य उद्योगों को भी पानी की कमी से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

नगर निगम यहां पानी की टंकी का निर्माण करना चाहता था, लेकिन इसके लिए उपयुक्त ज़मीन की कमी आ रही थी। इस समस्या का समाधान करते हुए, अग्रवाल ने अपनी ज़मीन दान में देने की पेशकश की है। अब उद्योगपति नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करके जल्द ही क्षेत्र में टंकी का निर्माण कराएंगे।