क्या Rajkummar Rao ने सच में बढ़ाई अपनी फीस? जानें एक्टर का मज़ेदार जवाब

ravigoswami
Published on:

बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने कुछ ही दिनों पहले दस्तक दी थी। अपनी रिलीज़ के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। यह फिल्म ने काफ़ी कमाई की और सुपरहिट साबित हुई। इसी बीच अब खबरें ऐसी भी आ रहीं हैं की इस फिल्म के बाद राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ा ली है। आइये जानते हैं इस पर राजकुमार राव ने क्या कहा ?

फीस बढ़ाने की खबरों पर राजकुमार ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने फीस बढ़ाने की बात को लेकर कहा की ‘मैं पागल थोड़ी हूँ जो ऐसा करूँगा, मैं अपने मेकर्स पर किसी तरह का कोई बोझ नहीं डालना चाहता’। उनका कहना है की पैसा सिर्फ एक बाइप्रोडक्ट है। फ़ीस बढ़ाने की अफवाहों को लेकर उन्होंने कहा की ‘हर रोज़ ऐसी खबरें आती हैं, मैं उन्हें पढ़ता हूँ।

मैं जैसा था वैसा ही रहूंगा- राजकुमार

इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद भी राजकुमार का कहना है की मैं जैसा था वैसा ही रहूँगा, बिलकुल नहीं बदलूंगा’। आगे उन्होंने कहा की मैं अपनी पूरी लाइफ सिर्फ काम करते रहना चाहता हूँ। हालाँकि उन्होंने ये भी कहा की ‘मैं सुनता हूँ की बहुत सी खबरें ऐसी आ रही हैं की स्त्री 2 की सक्सेस के बाद मैं ने फीस बढ़ा ली है और मुझ में बहुत बदलाव आ गया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है’।

कितना था फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन ?

फीस बढ़ाने की ख़बरों पर एक्टर्स ने ये साफ़ कर दिया है की ये सब सिर्फ रूमर्स हैं। बता दें की सिनेमाघरों में 15 अगस्त को ‘स्त्री 2’ रिलीज़ हुई थी। फिल्म में राजकुमार राव की परफॉरमेंस लोगों को ख़ूब पसंद आई। कमाई के मामले में फिल्म ने कई रिकार्ड्स तोड़ दिए। इस फिल्म ने 857.15 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था।