चारधाम (केदारनाथ जी )के दर्शन पर जाने वाले भक्तजन सारंगपुर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रामनारायण पुष्पद, पार्षद राकेश पुष्पद, शत्रुघ्न पुष्पद, पवन श्रीवास्तव, राजू पुष्पद और आलोक राठौर को माननीय मंत्री के कार्यालय सेवा सदन पर मध्य प्रदेश शासन मंत्री गौतम टेटवाल एवं सभी भाजपा के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा पुष्प माला से स्वागत कर शुभ यात्रा की बधाई दी।
स्वागत करने वालो मे प्रमुख रूप से नपा उपाध्यक्ष नीलेश वर्मा, पृथ्वीराज टेटवाल, पार्षदगण कमल शर्मा, कुलदीप राठौर, सुनील बागबान, भानु लववंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु पाटीदार, सुधीर श्रीमाल, दिनेश शर्मा, कमल दयावान, धर्मेन्द्र गुर्जर, संजय विजयवर्गीय, हंसराज राजपूत,अंतरिक्ष पारीख, योगेश माहेश्वरि, कुलदीप टेटवाल, मनोहर परमार सरपंच एवं अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे।