Sehore News : जल्द ही महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर में स्थित विजयासन देवी धाम तैयार होने वाला है। बताया जा रहा है कि 211 करोड़ की लागत से बनने वाले इस देवी लोक का लोकार्पण करने के लिए सीएम शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ सलकनपुर धाम पहुंच चुके है। बता दे कि तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव का आज अंतिम दिन है। इस मौके पर सीहोर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सलकनपुर में जमा हुए हैं। वहीं समापन कार्यक्रम में सम्मिलत होने के पश्चात् सीएम शिवराज मां विजयासन देवी की पूजा-अर्चना के बाद यहां देवी लोक के लिए भूमिपूजन करेंगे।
सलकनपुर, जिला सीहोर में आयोजित 'देवी लोक महोत्सव' #देवीलोक_सलकनपुर_MPhttps://t.co/QxemrtsMGS
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) May 31, 2023