स्वच्छता के साथ शहर का भी विकास, यात्रा के दौरान हितग्राहियों को किया लाभ वितरण

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। शासन निर्देशानुसार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान. श्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही शहर में किये गये विकास कार्यो की श्रृंखला में दिनांक 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विधानसभावार व वार्ड वार आयोजित विकास यात्रा का क्षेत्रीय विधायक, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभावार विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुए, विकास यात्रा के वार्ड भ्रमण में सम्मिलित हुए एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के पात्र हितग्राहियो को लाभ वितरण भी किया गया।

विदित हो कि शहर के विभिन्न स्थानों पर निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार का कचरा गंदगी ना हो इसके लिए विशेष अभियान चलाते हुए यात्रा के पीछे-पीछे स्वच्छता अभियान भी प्रतिदिन चलाए जा रहा है ताकि इंदौर शहर की स्वच्छता प्रभावित ना हो। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, जिला प्रशासन निगम प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी व बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण व अन्य उपस्थित थे। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियो द्वारा जनसंवाद, जनसभा में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए, पात्र हितग्राहियो को लाभ वितरण भी किया गया।

इसके साथ ही विधानसभा 01 में झोन क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 01 में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद महेश चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरिहर नगर में, विधानसभा 02 में झोन कमांक 06 वार्ड क्रमांक 26 में विधायक रमेश मैन्दोला, क्षेत्रीय पार्षद लाल बहादुर वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अटल द्वार से, विधानसभा 03 में झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 61 में विधायक आकाश विजयर्गीय, पार्षद भावना चौधरी व अन्यजनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में पागनीपागा, विधानसभा 05 में झोन क्रमांक 08 वार्ड क्रमांक 37 में विधायक महेन्द्र हार्डिया, क्षेत्रीय संगीता महेश जोशी व अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा रामकृष्ण बाग, राउ विधानसभा के तहत झोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 76 पूर्व आईडीए अध्यक्ष श्री मधु वर्मा, पार्षद सीमा सोलंकी व अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा बिचोली हप्सी से विकास यात्रा का शुभारम्भ किया गया तथा वार्डवार विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपुजन भी किया गया।

शासन निर्देशानुसार विधानसभावार व वार्डवार दिनांक 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित विकास यात्रा के तहत आज विकास यात्रा मार्ग पर जनभागीदारी व जनसहभागिता से विकास यात्रा में नागरिको, विभिनन एसोसिएशन, संगठनो व रहवासी संघो द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई मित्रो, कर्मचारियो के साथ ही अन्य का भी प्रशस्ति व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। विकास यात्रा के तहत विधानसभावार निगम द्वारा वार्ड में किये गये विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपुजन कार्यक्रम भी संपन्न हुई। जिनको वार्ड में ही विकास की दीवार पर अंकित किया गया। विकास यात्रा के तहत वार्ड में जहां-जहां भी यात्रा पहुंची वहां पर नागरिको व संगठनो द्वारा रांगोली का निर्माण कर तथा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।