अब नहीं रुकेगा आपका राशन, कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुई पर्ची वितरण की नई व्यवस्था, हजारों लोगों को होगा फायदा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 14, 2025

कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति विभाग ने “आपकी पर्ची आपका हक” नामक विशेष अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत करीब एक वर्ष से लंबित 15 हजार हितग्राहियों की राशन पात्रता पर्चियां जारी की जाएंगी। जिन लाभार्थियों का सत्यापन पूरा हो चुका था, लेकिन पर्ची में दर्ज सदस्यों की केवाईसी अधूरी रहने के कारण पर्ची जनरेट नहीं हो पा रही थी, उनके लिए अब विशेष प्रावधान किया गया है।


5 साल से कम उम्र के बच्चों की KYC नहीं

जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने बताया कि अभियान के तहत हितग्राहियों की केवायसी उचित मूल्य की दुकानों पर पीओएस मशीन के माध्यम से की जाएगी। विक्रेताओं को हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराई गई है और वे सुबह व शाम घर-घर जाकर भी केवायसी करेंगे। फूड ऑफिस में इस उद्देश्य के लिए दो विशेष पीओएस मशीनें स्थापित की गई हैं। हितग्राहियों को मोबाइल मैसेज और कंट्रोल रूम के कॉल के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की केवायसी आवश्यक नहीं है। इसके साथ ही, इच्छुक हितग्राही घर बैठे “मेरा ई-केवायसी एप” डाउनलोड कर ऑनलाइन केवायसी कर सकते हैं।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि यह विशेष अभियान 20 सितंबर 2025 तक पूर्ण रूप से पूरा किया जाए। पर्ची की पात्रता जनरेट होने के बाद संबंधित हितग्राहियों को 1 अक्टूबर 2025 से राशन वितरण शुरू कर दिया जाएगा।