Delhi Weekend Curfew : दिल्ली में इन दिनों कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया गया है। अब इस हफ्ते से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।
जानकारी मिली है की दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तककर्फ्यू लागू रहेगा। ये फैसला बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया गया है। जी हां, आज डीडीएमए की बैठक हुई है। जिसमें ये निर्णय लिया गया है। दरअसल, हुई इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में अब इस हफ्ते से वीकेंड कर्फ्यू लागू किया जा रहा है।