नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना की नई लहर ने कोहराम मचा दिया है, जिसके कारण कई बड़े राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में महाराष्ट्र और मध्य्प्रदेश ने नाईट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे निर्णय लिए गए है, इसके बाद अब कोरोना दिल्ली में भी पवे पसारता जा रहा है और इसकी रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार भी हर सफल कदम उठाने के लिए सक्रिय नजर आ रही है, और आज दिल्ली के 8 वी कक्षा तक सभी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है।
दिल्ली के सभी स्कूल में 8 वी कक्षा तक के स्कूल बंद करने के आदेशों के साथ ही दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को नए सत्र (2021-22) में सभी कक्षाओं (पहली से बारहवीं) के बच्चों को स्कूल ना बुलाने के लिए कहा है।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने यहां के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी स्कूलों को कहा गया है कि अगले आदेश तक नए सत्र में बच्चों को ना बुलाया जाए और इस वर्ष भी ऑनलाइन यानि की डिजिटल रूप से बच्चो की कक्षाएं संचालित की जाएगी। इस साल के सत्र में भी केवल 9 वी से 12 वी तक के छात्र स्कूल आ सकेंगे।
कल होगी कोरोना को लेकर आपात बैठक –
दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर CM केजरीवाल काफी सतर्क नजर आ रहे है और इस बढ़ते संक्रमण को लेकर दिल्ली में कल यानि की शुक्रवार को एक आपात बैठक बुलाई है, कोरोना को लेकर यह बैठक कल शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। दिल्ली में होने वाली इस आपात बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। कल की बैठक में कोरोना की रोकथाम के साथ अन्य कई बड़े निर्णय भी लिए जाएंगे।