विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के दिल्ली (Delhi) में 28 अगस्त को होने वाले शो का विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने विरोध किया है। विश्व हिंदू परिषद ने इसके लिए पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक पत्र भी लिखा था। दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग शाखा ने इसके एक दिन बाद कॉमेडी शो की अनुमति को खारिज कर दिया है।
Also Read-शेयर बाजार : सूर्या रोशनी के शेयर करेंगे उजाला, एक दिन में दिया 14 प्रतिशत रिटर्न
केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को होना था शो
जानकारी के अनुसार दिल्ली के सिविक सेंटर के केदारनाथ स्टेडियम में 28 अगस्त को विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का कॉमेडी शो होने वाला था। विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मुनव्वर फारुखी पर सनातनी आस्था के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया गया है। हिन्दू देवी-देवता का मजाक उड़ाना कहाँ की कॉमेडी है यह इल्जाम हिन्दू संगठनों के द्वारा लगाए गए हैं।
Also Read-भाद्रपद कृष्णा अमावस्या : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन
इंदौर में हुआ था सख्त विरोध
गौरतलब है की पिछले वर्ष इंदौर में मुनव्वर फारुखी का शो चल रहा था, जहां उसके द्वारा हर बार की तरह हिन्दू आस्था का मजाक बनाया गया था। जिसके बाद वहां उपस्थित हिन्दू संगठन के व्यक्तियों के द्वारा सख्त नाराजगी जताई गई थी और कड़ा विरोध मुनव्वर फारुखी का किया गया था, इसके साथ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।