Delhi: मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी में लगी भीषण आग, 35 छात्रा फंसी

bhawna_ghamasan
Published on:

Delhi: 27 सितंबर की शाम को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 20 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। बिल्डिंग में फंसी 35 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना आई थी। हालांकि सभी लड़कियां सुरक्षित है किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया और अपनी चिंता जताई हैं।

 

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह घटना सिगनेचर अपार्टमेंट में हुई है। अपार्टमेंट में एक डीडीए फ्लैट था जिसमें हॉस्टल चलाया जा रहा था। फिलहाल आग किस वजह से लगी है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने अंदाजे से बताया कि आग बिजली के मीटर से लगी थी।