ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह देश की राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक दाना बनाने वाली तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लग गई। जानकारी के अनुसार इस भयानक अग्निकांड में दो लोगों की मौत हो गई और साथ ही कई लोग बुरी तरह से आग की चपेट में आ गए । इसके साथ ही कई और लोगों के आग में फंसे होने का अनुमान है। सूत्रों के अनुसार फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों के द्वारा इस आगजनी की घटना पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
Also Read-Rambha Car Accident: अभिनेत्री रम्भा का हुआ एक्सीडेंट, कार हुई चकनाचूर, घायल बेटी अस्पताल में भर्ती
![Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में भयानक हादसा, भीषण आग लगने से 2 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका 7](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Image-2022-11-01-at-12.18.12.jpeg)
मृतकों की संख्या में हो सकता है इजाफ![Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में भयानक हादसा, भीषण आग लगने से 2 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका 8]()
प्रत्यक्षदर्शियों और दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेला औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक दाना बनाने वाली तीन मंजिला फैक्ट्री में और भी कई लोगों के आग में फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी इजाफा होने की संभावना भी जताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग इतनी भयानक लगी है कि बीते दो घंटों से दमकल विभाग के लगातार किये जा रहे प्रयासों के बावजूद भी इस भयानक अग्निकांड पर काबू नहीं पाया जा सका है।
Also Read-Earthquake in Jabalpur: जबलपुर में दर्ज हुआ 4.3 तीव्रता का भूकंप, रहवासियों में दहशत का माहौल