Delhi :अरविंद केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलेंं, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

ravigoswami
Published on:

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2021-22 की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपों में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इस मामले में केजरीवाल को 26 जून को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था।

शराब नीति केस में CBI केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच कर रही है। CBI ने आज सुनवाई के दौरान कोर्ट से कहा कि उन्हें अब केजरीवाल की कस्टडी की जरूरत नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वे पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ में हैं।

केजरीवाल पर दो मामले दर्ज हैं। पहला ED का, जिसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ED ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दूसरा CBI का, जिसे शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया गया। यह केस दिल्ली LG वीके सक्सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ था। दोनों मामले अलग-अलग दर्ज किए गए हैं, इसलिए इनमें गिरफ्तारी भी अलग-अलग हुई है। उधर, शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि केजरीवाल को रिहा किया जाए।