Deepika Padukone को हैंगओवर उतारने के लिए लेना पड़ती है ये दवा, खुद किया खुलासा

Pinal Patidar
Published on:

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आए दिन चर्चा में बनी रहती है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी फिल्मों के साथ-साथ हॉट फोटोज को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं। दीपिका खुद पर काफी ज्यादा ध्यान देती है। इसी को लेकर वह स्टाइलिश डीवाज (Stylish Divas) में शामिल है। हाल ही में दीपिका एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, हर किसी को यह जानने में इंटरेस्ट रहता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका क्या खाती है, क्या करती है, लेकिन इससे भी ज्यादा फैंस को यह जानना रहता है कि वह अपने बैग में क्या-क्या सामान कैरी करती हैं। चलिए जानते है दीपिका के बैग का राज….

5 most expensive bags owned by Deepika Padukone | The Times of India

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि वह अपने बैग में क्या-क्या रखती है। जानकारी के लिए बता दें दीपिका अपने बैग में हैंगओवर उतारने के लिए एक खास दवा रखती है, साथ ही दीपिका ने उस दवाई का नाम Alka Seltzer बताया है। यह दवा हैंगओवर के लक्षणों को कम करती हैं। साथ ही इसके अलावा दीपिका पेंसिल-डायरी और माउथ फ्रेशनर भी रखती है। इसके अलावा ऐसी कई छोटी-छोटी चींजे है, जो दीपिका अपने बैग में हमेशा रखती है।

Also Read – 🤩अपने वेकेशन पर Disha Parmar लग रही बेहद हॉट, तस्वीरें वायरल

Deepika Padukone's Basic Black Bag Costs Rs 2.5 Lakh That She Teams up With  a Chic Denim Look - See Pics

जानकारी के लिए बता दें दीपिका पादुकोण इन दिनों कान्स में अपने जलवे बिखेरने को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है। दीपिका के सभी लुक फैंस के दिलों को छू जाते है। इसके अलावा अगर देखा जाए तो दीपिका की एक के बाद एक फिल्में आने के लिए तैयार हो रही है। साथ ही वह अपनी अपकमिंग फिल्मों से धमाल मचाने का काम करेगी। अब देखना ये होगा कि दीपिका की कितनी फिल्में धमाल मचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं। फ़िलहाल दीपिका का बैग में रखा सामान और तस्वीरें काफी ज्यादा छाई हुई है।