लोकसभा और राज्यसभा यानी दोनों सदनों में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होने पर बहस लगातार जारी है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए, जिससे पूरा सदन राम जी के नारे से गूंज उठा. बता दें, कि राम मंदिर के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत भाजपा की ओर से बागपत सांसद सत्य पाल मलिक ने की। बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में विदाई भाषण देंगे।