वीआईपी रोड़ पर बदमाशों ने राह चलतों को चाकू मारे एक की मौत आज रविवार को इंदौर के वीआईपी रोड पर बदमाशों ने खूब आतंक मचाया उन्होंने राह चलतों को चाकू मारे इसमें पिंटू नाम के एक लड़के की मौत हो गई । हमले में कई महिलाएं तथा पुरुष भी घायल हुए हैं किला मैदान से लेकर रामचंद्रनगर तक बदमाशों ने जमकर मचाया आतंक पता चला है कि बदमाशों ने जमकर नशा किया था और राह चलतों को वे लगातार चाकू मारते रहे इस पूरे हादसे के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
ALSO READ: छोटे कद के कृष्णा की स्वर्णिम सफलता: IAS अधिकारी सुहास की चांदी
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कुछ और तथ्य सामने आए हैं बताया जाता है कि पिंटू की पान की दुकान थी और वहां पर कुछ बदमाश आए थे पैसों की लेनदेन को लेकर कल विवाद हुआ था बदमाश पिंटू की दुकान से सामान खरीदने के बाद पैसा देने के लिए तैयार नहीं थे इसी को लेकर कहासुनी हुई इसके बाद बदमाशों ने आज अचानक आकर पिंटू की दुकान पर हमला बोल दिया पिंटू के साथ जमकर मारपीट की गई और उसकी वहीं पर मृत्यु हो गई बताया जाता है कि अन्य दुकानदारों के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की और राह चलते को चाकू मारने के साथ ही उनकी गाड़ियां भी फोड़ दी