छोटे कद के कृष्णा की स्वर्णिम सफलता: IAS अधिकारी सुहास की चांदी

Akanksha
Published on:

छोटे कद के कृष्णा की स्वर्णिम सफलता: आई.ए.एस.अधिकारी सुहास की चांदी
भारत को रियो पेरालंपिक 2016में जितने पदक 2स्वर्ण सहित चार पदक मिले, इस बार टोक्यो पेरालंपिक में इतने पदक तो अकेले बैडमिंटन में हासिल हो गये,
27वें पेरालंपिक केआखिरी दिन5सितम्बर 2021को भारत को बैडमिंटन में एक स्वर्ण और एक रजत पदक मिला, 22वर्षीय कृष्णा नागर ने पुरुष एकल एस एच 6के फाइनल में हांगकांग के मान कई चु को 43मिनट के जोरदार संघर्ष में 21-17,16-21,21-17से हरा दिया, मात्र 4फुट 5इंच कद के कृष्णा ने पहली बार किसी बडी स्पर्धा का स्वर्ण पदक अर्जित किया है, विश्व नंबर दो कृष्णा को विश्व पेरा बैडमिंटन स्पर्धा 2019में कांस्य पदक मिला था,

ALSO READ:  इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में छाती-स्वास रोग विशेषज्ञ की कॉन्फ्रेंस संपन्न

कृष्णा पहले गेम में 10-11औरदूसरे गेम में 7-11से पीछे हुए, तीसरे गेम में कृष्णा ने शुरूआत से बढत बनाई,5-1,7-2,7-6,11-7और 13-8से आगे हुए, इसके बाद कृष्णा ने लगातार नकारात्मक अंक दिये,स्कोर 13-12,14-14और 17-16 हो गया,20-16के बाद कृष्णा ने एक अंक गंवाया और स्वर्ण जीत लिया, आज का दिन बैडमिंटन के नाम रहा, आई.ए.एस.अधिकारी सुहास लालिनकेरे यतिराज(एलवाई)ने अपेक्षा के विपरीत जबर्दस्त खेल दिखाया, पुरुष एकल के एस एल 4फाइनल में विश्व नंबर एक फ्रांस के लुकास मजुर ने 38वर्षीय सुहास को 1घंटे 2 मिनट में 15-21,21-17,21-15 से हराया, विश्व नंबर तीन सुहास को चांदी का तमगा मिला, सुहास समूह लीग मे लुकास से 15-21,17-21से दो गेम में ही हार गये थे,इस बार पहला गेम 20मिनट मे 21-15से जीतने के बाद सुहास ने दूसरे गेम में 14-12की बढत बनाई, फिर 16-15से आगे होकर लुकास 23मिनट मे जीते, तीसरे और निर्णायक गेम में भी सुहास 6-3, 8-6से और 11-10से आगे हुए, सुहास ने 9-9 के बाद 12-12तक भी कडा संघर्ष किया,
इसी एस एल4में कांस्य पदक के मुकाबले में विश्व नंबर दो तरुण ढिल्लन , इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियवान से 17-21,11-21से 32मिनट में हार गये, समूह लीग में भी तरुण , सेतियवान से ही 19-21,9-21से 3सितम्बर को ही हारे थे,

प्रमोद और पलक ने कडा संघर्ष किया

प्रमोद भगत दूसरे पदक से निकटता से चूक गये,एस एल पुरुष एकल में 4सितम्बर को भारत को पहला बैडमिंटन पदक स्वर्ण दिलाने वाले प्रमोद भगत और पलक कोहली मिश्रित युगल एस एल 3-एस यु5 में कांस्य पदक के लिये मुकाबले में जापान के दैसुके फुकिहारा और अकिको सुगिना से 35मिनट में 21-23,19-21से हार गये, दूसरे गेम में भारतीय जोडी ने 3-3,8-8,10-10 की बराबरी, 10-11और 13-15 के बाद भी कडा संघर्ष किया,19वर्षीय पलक कोहली महिला एकल एस यु5में क्वार्टर फाइनल तक खेली है,31वर्षीय मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीता है, बैडमिंटन में 7में से 6खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया हैं जिससे भारत के मुख्य पेरा बैडमिंटन प्रशिक्षक गौरव खन्ना बहुत खुश है,

भारत को24वाँ स्थान पदक तालिका में:चीन अव्वल

रियो पेरालंपिक में भारत के 19खिलाड़ियों के दल ने हिस्सा लिया था ,और इस बार अकेले टोक्यो पेरालंपिक 2020में 19पदक मिले है, 1968में पहली बार पेरालंपिक में शामिल होने से रियो 2016तक भारत को पेरालंपिक में कुल 4स्वर्ण सहित 12पदक ही मिले थे, 53सालों के इतिहास मेंअकेले टोक्यो पेरालंपिक में भारत ने 5स्वर्ण जीत लिए, टोक्यो पेरालंपिक पदक तालिका में भारत5स्वर्ण और 8रजत सहित 19 पदक के साथ 24वें स्थान पर रहा, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ है, चीन 96स्वर्ण,60रजत सहित 207पदक लेकर अव्वल आया, ब्रिटेन 41स्वर्ग और 38रजत सहित 124पदक लेकर दूसरे एवं अमेरिका 37 स्वर्ग और 36रजत सहित 104पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा, रुस(रुस पेरा समिति)ने 236स्वर्ण और 33 रजत के साथ कुल 118पदक हासिल किये एवं चौथा स्थान पाया, नीदरलैंड्स ने 25स्वर्ण और 17रजत सहित 59पदक एवं यूक्रेन ने 24स्वर्ण और 47 रजत सहित 98पदक हासिल किये, आयोजक जापान13स्वर्ण और 15 रजत सहित 51पदक जीतकर पदक तालिका में 11वें स्थान पर रहा