IPL LIVE : पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली, हैदराबाद को 17 रनों से दी पटखनी

Akanksha
Published on:

IPL 2020 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हैदराबाद को 17 रन से हराकर दिल्ली ने पहली बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 190 रन के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद 172 रन ही बना सकी. अब दिल्ली और मुंबई 10 नवंबर को फाइनल में आमने-सामने होगी. दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी का नज़ारा पेश किया. उन्होंने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक कर दिल्ली की मैच में पूरी तरह से वापसी करा दी. रबाडा ने 4 ओवर में कुल 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा स्टोइनिस ने 3 और अक्षर पटेल ने एक विकेट हासिल किया. हैदराबाद के लिए केन विलियम्सन ने सबसे अधिक 45 गेंदों में 67 रनों की पारी खेले.

इससे पूर्व दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया. शिखर धवन के 78 मार्कस स्टोइनिस के 38 और हेटमायर के नाबाद 42 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद के सामने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 189 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद की ओर से राशिद, होल्डर और संदीप शर्मा तीनों ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया.