टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2020 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया. जीत को तरस रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किस मैच में किसी भी हाल में जीत दर्ज करना जरूरी है. हालांकि देखना होगा कि क्या चेन्नई इस स्कोर का बचाव कर पाएगी या फिर दिल्ली इस मैच को अपने नाम कर अंक तालिका में दूसरे से पहले स्थान पर आ जाएगी.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू और फाफ डु प्लेसी ने शानदार खेल दिखाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए उपयोगी रन बनाए. प्लेसी ने 47 गेंदों में 58 जबकि अंबाती ने नाबाद रहते हुए 25 गेंदों में 45 रन बनाए. वहीं जडेजा और सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने भी टीम के लिए अच्छी पारियां खेलीं.
जड़ेजा ने भी नाबाद रहते हुए 13 गेंदों में विस्फोटक 33 रन जड़ें. जबकि वॉटसन 36 रन बनाने में कामयाब रहें. दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस दौरान दिल्ली के लिए सबसे अधिक 2 विकेट एनरिक ने हासिल किए. वहीं कगिसो रबाडा और तुषार देशपांडे के खाते में एक-एक विकेट आया.