Dadasaheb Phalke Award: लेजेंड्री एक्ट्रेस आशा पारेख होंगी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया एलान

Share on:

आज के फिल्मी एरा में भी ऐसा शायद ही कोई होगा जिसने आशा पारेख के गाने नहीं सुने हो, अपने समय की सुपर पॉपुलर एक्ट्रेस रही आशा पारेख ने अपने जीवन में कई सुपर हिट फिल्मे दी है, जिसके लिए उन्हें पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. इससे पहले उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. उन्होंने 60-70 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया है.

दादासाहेब फाल्के अवार्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स  में इस साल दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख  को दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  ने इस बात की जानकारी दी है. 30 सितंबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान यह अवॉर्ड मिलेगा.

इस फिल्म से चमका करियर

लेखक-निर्देशक नासिर हुसैन ने उन्हें शम्मी कपूर के विपरीत दिल देके देखो 1959 में नायिका के रूप में लिया. यही वह  फिल्म थी, जिसने उन्हें एक बड़ा सितारा बना दिया और उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया.

Also Read –

Also Read – Sapna Choudhary Video: पति वीर साहू संग गायो की सेवा करती दिखीं सपना चौधरी, फेन्स से भी किया गो सेवा करने का निवेदन

 

उन्होंने बाल कलाकार के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उन्हें 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. हालांकि, उन्होंने कभी शादी नहीं की. 2 अक्टूबर 1942 को उनका जन्म हुआ था. उनकी मां ने उन्हें कम उम्र में ही भारतीय शास्त्रीय नृत्य कक्षाओं में एडमिशन दिला दिया था. उन्होंने पंडित बंसीलाल भारती सहित कई शिक्षकों से नृत्य सीखा.

आशा पारेख की थी सबसे ज्यादा फीस

आशा पारेख कि फिल्मों की बात करें तो वह घराना, जिद्दी, उपकार, आया सावन झूमके, कटी पतंग, मेरा गांव मेरा देश, कालिया और घर की इज्जत सहित कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. आशा पारेख उस दशक में सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं.