DA Hike 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के लिए हर साल सरकार को दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाना होता है। ऐसे में इस साल भी अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) के संशोधन की घोषणा करने वाली है। हाल ही में जारी की गई इस नई लिस्ट के मुताबिक कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
कयास लगाए जा रहे है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए मोदी सरकार द्वारा देशभर के 40 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 30 लाख से ज्यादा पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते में संशोधन की घोषणा हो सकती है। सभी कर्मचारियों के वेतन में लगभग 20000 से ज्यादा की बढ़ोत्तरी की जा सकती है। तो अगर आप भी महंगाई भत्ते से जुड़ी जानकारियां के बारे में जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है…
ये होंगे नए ‘DA’ रेट्स
बता दे कि जहां महंगाई भत्ता साल 2021 में यह सिर्फ 28% था, जिसे बढ़ाकर सरकार ने जुलाई 2021 में ही 28 से 31% कर दिया था। इसके बाद सरकारी कर्मचारियों के द्वारा महंगाई भत्ते बढ़ाने की मांग के बाद सरकार ने साल 2022 में महंगाई भत्ता पहले 34% और फिर उसके बाद जुलाई 2022 में 38% कर दिया गया था। इसी तरह महंगाई भत्ते में हुई कई बार वृद्धि के कारण अभी महंगाई भत्ता 46% है। ऐसे में अब अनुमान लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते में संशोधन करते हुए इसको 51% किया जा सकता है।
महंगाई भत्ता
गौरतलब है कि सरकार सरकारी कर्मचारियों को दो प्रकार के भत्ते देती हैं, जिसमें शामिल महंगाई भत्ते में हर साल बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी के साथ सरकार हर 6 महीने में महंगाई भत्ते की गणना करती है, जिसके अंतर्गत अभी सभी कर्मचारियों को 46% के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाता है।