DA Hike 2023: राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुश खबर सामने आई है। चुनावी आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी पेंशनरों का चार फीसदी डीए बढ़ना तय हो गया है।
फिलहाल मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को डीए को लेकर थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके चलते कर्मचारियों में नाराजगी साफ देखने को मिल रही है। कर्मचारियों का कहना है की वोटिंग होने के इतने दिन बाद भी अब तक राज्य सरकार द्वारा डीए के संबंध में कोई जवाबदारी नहीं ली गई है।
कर्मचारियों का कहना है कि चुनाव आयोग ने मतदान के दिन तक दिए भुगतान पर अस्थाई रोक लगाई थी। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार जानबूझकर कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों के भुगतान में देर कर रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अनुमति दे दी गई है लेकिन मध्य प्रदेश में अब तक डीए लेकर कोई पहल नहीं की गई है।
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार की तरफ से दिवाली के मौके पर महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान किया गया था। सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार ने कर्मचारियों का डीए 4% बढ़ाकर 46% कर दिया था। केंद्र और अन्य राज्यों में चार प्रतिशत डीए देने के फैसले के बाद अब मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भी 46% महंगाई भत्ते का इंतजार है।