इंदौर। बाबा साहब अंबेडकर की नगरी महू में आज एक बार फिर से आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु डॉ अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन से तिरुपति बालाजी के लिए रवाना हुए। यात्रियों को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ससम्मान रवाना किया।
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार सेवा भाव के संकल्प के साथ में लगातार कार्य कर रही है इसी कड़ी में आज तिरुपति बालाजी के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की कि मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति जन जागरण अभियान में सभी अपनी भूमिका निभाए।
Also Read: महाकाल लोक कार्यक्रम : महादेव लेजर शो एवं महाकाल गाथा महानाट्य की होगी प्रस्तुति
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को राज्य सरकार के खर्च पर विभिन्न तीर्थों की यात्रा कराई जा रही है। यात्रा के दौरान बुजुर्गों के ठहरने, खाने, भ्रमण आदि का खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जा रहा है।