CUET UG 2022: दूसरे दिन का स्लॉट 2 एग्जाम हुआ शुरू, देखें पेपर एनालिसिस और गाइडलाइन

diksha
Published on:

CUET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फेज वन की स्लॉट वन परीक्षा 16 जुलाई को सुबह 9 बजे शुरू हुई थी जो 12.15 पर खत्म हो गई है. CUET UG 2022 फेज 1 प्लॉट 2 की परीक्षा 3 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6.45 तक चलने वाली है.

CUET UG 2022 में 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया है. पहले स्लॉट में 8.10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया. दूसरे स्लॉट में 6.8 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जानकारी दी है कि इन उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में चलने वाले 54,555 पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन किया है.

Must Read- पेट्रोल-डीज़ल के भाव : 55 दिनों से लगातार स्थिर हैं दाम, नहीं हुए कोई बदलाव

परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर मास पर हैंड सेनीटाइजर साथ ले जाने को कहा गया है.

प्लॉट टू की परीक्षा 4 अगस्त से आयोजित की जाने वाली है. यूजी पाठ्यक्रमों में भाग लेने के लिए आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 20 अगस्त तक चलेगी. CUET UG 2022 की एग्जामिनेशन सिलेबस एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं.

CUET UG 2022 एनालिसिस

CUET UG 2022 का जो एनालिसिस सामने आया है. उसके मुताबिक परीक्षा ज्यादा कठिन नहीं थी. पेपर को हल करना आसान था, परीक्षा में ज्यादा कठिन सवाल नहीं पूछे गए. इंग्लिश का पेपर काफी आसान था इसमें पैसेज और ग्रामर एनालिसिस के क्वेश्चन आए थे. मैथ्स भी इतना कठिन नहीं था बेसिक सवाल थे जो स्टूडेंट्स को आना चाहिए.