शेयर बाजार में आज निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए

Shivani Rathore
Published on:
share market down

अर्जुन राठौर

शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार बेहद खराब साबित हुआ आज जो गिरावट हुई उसमें निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए निफ्टी में एक समय तो 440 पॉइंट तक की गिरावट देखी गई इसके अलावा सेंसेक्स भी 1400 पाइंट तक टूटा लेकिन बाद में उसमें रिकवरी आ गई अंत में 1170 पॉइंट तथा निफ्टी 348 पॉइंट गिरकर बंद हुआ।

निफ्टी में अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट थी उसने निवेशकों के विश्वास को हिला दिया कहा जा रहा है कि पेटीएम के खराब आईपीओ से पहले ही निवेशकों के करोड़ों रुपए डूबे हुए थे और अब बची खुची वाट सेंसेक्स तथा निफ्टी ने लगा दी पेटीएम का आईपीओ निवेशकों के लिए भारी घाटे का सौदा साबित हुआ और उसके बाद तो हालत यह रही कि सिगाची और पारस डिफेंस जैसे शेयर भी आज की गिरावट में लोअर सर्किट में पड़े हुए थे आखिर क्या वजह है कि शेयर बाजार में इतनी अधिक गिरावट हुई इसका कारण बाजार के विश्लेषक बताते हैं कि पेटीएम के कारण पहले ही बाजार का मूड खराब चल रहा था और उसके अलावा विदेशी बाजारों के संकेत।

कई देशों में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने की खबरें इन तमाम स्थितियों ने शेयर बाजार को नेगेटिव बना दिया अब देखने वाली बात यह है कि दो नए आईपीओ बाजार में आ रहे हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका भी बुरा हाल हो सकता है कुल मिलाकर आज की गिरावट में एचडीएफसी बैंक जैसे शेयर भी थे जो घटकर 15 सो रुपए तक आ गए निफ़्टी के 42 शेयर ऐसे थे जिनमें भारी गिरावट देखी गई आने वाला समय भी शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं बताया जा रहा है।