शेयर बाजार में आज निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए

Share on:

अर्जुन राठौर

शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार बेहद खराब साबित हुआ आज जो गिरावट हुई उसमें निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए निफ्टी में एक समय तो 440 पॉइंट तक की गिरावट देखी गई इसके अलावा सेंसेक्स भी 1400 पाइंट तक टूटा लेकिन बाद में उसमें रिकवरी आ गई अंत में 1170 पॉइंट तथा निफ्टी 348 पॉइंट गिरकर बंद हुआ।

निफ्टी में अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट थी उसने निवेशकों के विश्वास को हिला दिया कहा जा रहा है कि पेटीएम के खराब आईपीओ से पहले ही निवेशकों के करोड़ों रुपए डूबे हुए थे और अब बची खुची वाट सेंसेक्स तथा निफ्टी ने लगा दी पेटीएम का आईपीओ निवेशकों के लिए भारी घाटे का सौदा साबित हुआ और उसके बाद तो हालत यह रही कि सिगाची और पारस डिफेंस जैसे शेयर भी आज की गिरावट में लोअर सर्किट में पड़े हुए थे आखिर क्या वजह है कि शेयर बाजार में इतनी अधिक गिरावट हुई इसका कारण बाजार के विश्लेषक बताते हैं कि पेटीएम के कारण पहले ही बाजार का मूड खराब चल रहा था और उसके अलावा विदेशी बाजारों के संकेत।

कई देशों में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगने की खबरें इन तमाम स्थितियों ने शेयर बाजार को नेगेटिव बना दिया अब देखने वाली बात यह है कि दो नए आईपीओ बाजार में आ रहे हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका भी बुरा हाल हो सकता है कुल मिलाकर आज की गिरावट में एचडीएफसी बैंक जैसे शेयर भी थे जो घटकर 15 सो रुपए तक आ गए निफ़्टी के 42 शेयर ऐसे थे जिनमें भारी गिरावट देखी गई आने वाला समय भी शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं बताया जा रहा है।