क्राइम ब्रांच इंदौर ने ऑनलाईन ठगी की शिकायत पर आवेदक के डेढ़ लाख से ज्यादा रूपये कराये वापस

mukti_gupta
Published on:

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त आवेदकों के साथ हुए फ्रॉड की राशि लगातार रिफंड कराई जा रही है। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आवेदक शशि निवासी इंदौर जिनका ट्रेवल्स एजेंसी होकर टूर एवं ट्रेवल्स संबंधित बुकिंग कार्य किया जाता है से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा आवेदक के ऑनलाइन टिकट्स बुकिंग पोर्टल की आईडी हैक करके उस आईडी से IndiGo एवं विक्की टूरिश्म के माध्यम से फ्लाइट्स के टिकट्स बुक करते हुए आवेदक के खाते से 1,82,912/– रुपए खाते दुरुपयोग कर ऑनलाइन ठगी की गई थी।

जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम के द्वारा आवेदक से जानकारी लेकर संबंधित फ्लाइट्स कंपनियों से संपर्क कर टिकेस्ट्स कैंसल करवाते हुए आवेदक की आहरित राशि 1,82,912/– रूपये आवेदक के अकाउंट मे सकुशल वापस कराये गये। क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड होने पर सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाने पर या क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर सूचित करें।

Also Read : Man Ki Baat : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया स्मारक सिक्का, इंदिरा गाँधी को बताया तानाशाह