Man Ki Baat : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया स्मारक सिक्का, इंदिरा गाँधी को बताया तानाशाह

Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को इस 30 अप्रैल 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (26 अप्रैल) को एक स्मारक सिक्का जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण पल है। मुझे सिक्का और डाक टिकट जारी करने के मौका दिया गया।

इंदिरा गाँधी को बताया तानाशाह

केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा लोकतंत्र के अंदर जनसंवाद के अनेक माध्यम होते हैं और मोदी जी ने आकाशवाणी को जनसंवाद को चुना। इससे आकाशवाणी युवा पीढ़ी तक पहुंचा। मैं बचपन से आकाशवाणी का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैंने कई महत्वपूर्ण बातें आकाशवाणी पर सुनी हैं। बांग्लादेश पर भारत की विजय को मैंने आकाशवाणी पर सुना है। आपातकाल के बाद, एक तानाशाह के पराजय को सुबह 5 बजे आकाशवाणी के बुलेटिन पर सुना कि इंदिरा गांधी पराजित हो गई हैं।

उन्होंने कहा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से समाज में छोटे छोटे प्रयोग करने वाले लोगों को पहचान दिलवाई। आकाशवाणी को पुनर्जीवित किया. पीएम मोदी ने व्यवहार से कम्युनिकेशन स्किल का बखूबी से इस्तेमाल किया. इतना परफेक्ट कम्युनिकेशन स्किल किसी नेता का नहीं देखा। मंडेला का रेडियो संदेश हो या फिर चर्चिल का रेडियो संदेश, कहीं न कहीं राजनीति था, लेकिन पीएम मोदी के 99 एपिसोड में कहीं राजनीति नहीं थी।

Also Read : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में DRG के 10 जवान शहीद

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे लोकतंत्र में 2 बड़े योगदान किए हैं। एक, उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था को जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त किया है। दूसरा, उन्होंने पद्म पुरस्कारों का लोकतंत्रीकरण किया है। पहले पद्म पुरस्कार सिफारिश से मिलते थे। आज पद्म पुरस्कार छोटे से छोटे व्यक्ति लेकिन बड़ा योगदान करने वाले को दिया जाता है।