इंदौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एरोड्रम क्षेत्र स्कीम नं 155 स्थित गार्डन के अंदर एक व्यक्ति क्रिकेट मैच का सट्टा मोबाइल से संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना एरोड्रम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहा थे, जिसे टीम द्वारा पकड़ा व पूछताछ पर अपना नाम (1). सोइमोन यादव निवासी एरोड्रम इंदौर का होना बताया।
आरोपी से पूछताछ करते उक्त स्थान से बांग्लादेश vs आयरलैंड क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित करना एवं मोबाइल के माध्यम से भी ग्राहकों को सट्टा खिलवाते हुए नोटबुक में हिसाब किताब किया जाना कबूला। आरोपी के कब्जे से 02 मोबाईल व नगदी एवं लाखो का हिसाब किताब लिखी नोटबुक आदि बरामद कर थाना एरोड्रम में आरोपी के विरुद्ध धारा 4A, पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Also Read: महाराष्ट्र से BJP सांसद पूनम महाजन की फिसली जुबान, राहुल गांधी को बताया ‘राहुल गंदगी’