क्राइम ब्रांच इंदौर ने हत्या के जुर्म में फरार इनामी अंतर्राज्यीय गैंगस्टर को किया गिरफ्तार

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में हत्या एवं अन्य गंभीर अपराधों पर नियंत्रण हेतु इनमें संलिप्त अपराधियों एवं प्रकरणों में फरार व इनामी बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति.पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर एवं पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा शहर में हत्या एवं अन्य गंभीर अपराधों संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु अपराध शाखा की टीमों को निर्देशित किया गया हैं।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी थाना चंदिया जिला उमरिया में वर्ष 2019 में पंजीबद्ध अपराध धारा 302, 406 ,295, 447, 216, 34 भादवि के आरोपी (1). पवन पाठक उर्फ शूटर पवन शर्मा पिता बद्रीप्रसाद पाठक निवासी– साउथ करौंदिया जिला सीधी (म. प्र.) उक्त प्रकरण उदघोषित ईनामी होकर घटना दिनांक से फरार था जिसे मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए काईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा उत्कृष्ट सूझबूझ से आरोपी को 03 किलोमीटर पीछा कर घेराबंदी करके पकड़ा ।

आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ एवं अपराधिक जानकारी निकालते पता चला कि आरोपी के विरुद्ध 05 हत्या के अपराध सहित हत्या के प्रयास, लूट, अवेध वसूली, अपहरण,मारपीट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसे कई गंभीर अपराध महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छतीसगढ, मध्यप्रदेश राज्य में पहले से पंजीबद्ध है।

Also Read : Uttar Pradesh : लूडो में महिला ने खुद को लगाया दांव पर, मकान मालिक से हारी, पति को फोन पर कहा अब यहां मत आना

आरोपी अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था, और काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा कुल 30 हजार रुपए इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही, विवेचना के आधार पर थाना चंदिया जिला उमरिया पुलिस के द्वारा की जा रही है।