लास्ट मिनट में इस तरह क्रैक करें CUET, यह टिप्स दिलाएंगी सफलता

diksha
Published on:

CUET 2022: अब इस परीक्षा में बहुत कम समय बचा है ऐसे में स्टूडेंट काफी परेशान है कि आखिरकार वह किस तरह से एग्जाम की तैयारी को आखिरी अंजाम दें ताकि एग्जाम अच्छी जाए. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जो लास्ट मिनिट में आपके काम आ सकती है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस साल पहली बार यह परीक्षा आयोजित हो रही है. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी समय में टाइम मैनेजमेंट बिल्कुल परफेक्ट हो. निर्धारित समय में सभी सेक्शन को सॉल्व करने की एक स्ट्रेटजी तैयार करें.

Must Read- कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बकाया राशि के भुगतान को सरकार लेगी फैसला!

सभी सेक्शन पर ध्यान देना अनिवार्य है. आखिर में किसी भी नए टॉपिक को तैयार करने की ना सोचे. अब तक आपने जो तैयारी की है उसे रिवाइज करने में अपना समय लगाएं. मॉक टेस्ट और पेपर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा अपनी प्रेक्टिस पर जोर दें. रिवीजन करने के साथ मॉक टेस्ट सॉल्व करने का प्रयास करते रहे.

आपका प्रश्न पत्रों को हल करने का तरीका कैसा है यह बहुत जरूरी है. मॉक टेस्ट की मदद से आप परीक्षा के पैटर्न को समझ पाएंगे और उस हिसाब से तैयारी कर सकेंगे.