श्वेताम्बर जैन महिला संघ द्वारा गौमाता स्वास्थ्य शिविर एवं टीकाकरण का आयोजन

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 18, 2024

श्वेताम्बर जैन महिला संघ केंद्रीय इकाई द्वारा गौमाता स्वास्थ्य शिविर एवं टीकाकरण का आयोजन नगर निगम गौशाला में किया गया। शिविर का शुभारंभ वेटरनरी कॉलेज के डीन एस पी शुक्ला , अच्युतानंदन महाराज, वीरेन्द्र कुमार जैन, रेखा जैन,मंजू घोडावत ने दीप प्रज्वलन कर किया।

वेटरनरी कॉलेज महू से आयी टीम ने खुरपका मुंहपका एवम गलघोंटू रोग के लिए 70 गायों का टीकाकरण, 55 गायों की गर्भ की जांच की गई जिसमें 40 गायें गर्भवती पाई गई । लगभग 34 रुग्ण पशुओं की चिकित्सा की गई। 5 माइनर सर्जरी तथा 11 घायल गायो की चिकित्सा की गई।11 गायों का रक्त एवम अन्य नमूने जांच के लिए एकत्रित किये गए। पशुचिकित्सा महाविद्यालय महू से डॉ संदीप नानावटी मुख्य चिकित्सक के नेतृत्व में डॉ रेशमा जैन,(सर्जरी),डॉ नितिन बजाज(गायनेकोलॉजी)डॉ पवन माहेश्वरी(मेडिसिन विभाग)से उपस्थित रहे। साथ मे 13 इंटर्न वेटरनरी डॉक्टर्स की टीम भी थी।

आज वेटरनरी कॉलेज महू के द्वारा पूना की संकर नेपियर चारे की उन्नत किस्म के 5000 पौधे निगम गौशाला हेतु पंहुचाये गए। ये वेरायटी 18 फ़ीट ऊंची हो जाती है और गायों हेतु पौष्टिक और सुस्वादु होती है जिनकी बोवनी भी की जा रही है। विजया जैन , नीलम सिंगी ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया। राहुल क़ीमती,सुशीला पोरवाल, रेखा नानावटी आदि उपस्थित थे ।