भारत में भी हुआ 2024 का काउंटडाउन शुरू, मुंबई, बेंगलुरु समेत कई शहरों में नाइट पार्टी की तैयारी

Shivani Rathore
Published on:

साल 2024 की शुरुआत के लिए तैयारी शुरू हो गई है, वहीं वर्ष 2023 का आखिरी काउंटडाउन हो रहा है। यह नया साल मनाने की धूमधाम कई स्पॉट्स पर देखने को मिल रही है। मॉल, पब और क्लबों में भी जमकर पार्टीज चल रही हैं।

नए साल के आने के साथ लोगों में उत्साह है, जिसके चलते सभी लोग भारत में कई स्थानों पर भी घुमने निकल रहे हैं। आज के दिन शिमला, मनाली और गुलमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों में भी भरपूर रूझान मचा रहा है। होटलों में भी जमकर पार्टी हो रही है।

भारत में नए साल आने से पहले सभी धार्मिक स्थलों में भी धूमधाम है। उज्जैन, काशी और मथुरा जैसे स्थानों पर भी लोग आ रहे हैं। यहां पर विशेष पूजा-अर्चना की तैयारी हो रही है। नववर्ष का जश्न भारत में विभिन्न समुदायों में अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है। 1 जनवरी को ईसाई नववर्ष के साथ ही हिंदू, पंजाबी, जैन और पारसी समुदाय भी अलग-अलग महीनों में नववर्ष मनाते हैं।