विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी विमल गंगवाल की करोड़ों की संपत्ति कुर्क होगी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 8, 2021

इंदौर विकास प्राधिकरण में विमल गंगवाल इंजीनियर रहे हैं बाद में वे रिटायर हो गए विमल गंगवाल के बारे में कहा जाता है कि वे इंदौर के कॉलोनी माफिया के खास रहे हैं वे प्राधिकरण की बजाए कॉलोनी माफिया के यहां ज्यादा सेवाएं देते थे विकास प्राधिकरण कहां पर स्कीम ला रहा है इसकी पहले से जानकारी कॉलोनाइजर को दे देते थे और इसी का लाभ उठाकर कॉलोनाइजर किसानों से जमीनें खरीद कर वहां एग्रीमेंट कर लेते थे।

ALSO READ: राजबाडा में सालों बाद व्यापारियों को मिली राहत, गणेश केप वाली गली अभी भी बदतर

इन सब गोरखधंधे की आड़ में विमल गंगवाल ने अवैध संपत्ति अर्जित की और बाद में उनके यहां जब छापा पड़ा तो करोड़ों की संपत्ति सामने आई छापे के बाद वर्ष 2016 में चालान पेश किया गया अब माननीय विशेष न्यायाधीश द्वारा विमल गंगवाल की संपत्ति जिसमें बसंत विहार कालोनी का बंगला, स्नेहलता गंज का बंगला, मेट्रो टॉवर एबी रोड की सात दुकानें, स्कीम 97 राऊ, करवासा, डेहरिया में भूमि/प्लाट, नगदी, सोना चांदी को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है