विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी विमल गंगवाल की करोड़ों की संपत्ति कुर्क होगी

Akanksha
Published on:

इंदौर विकास प्राधिकरण में विमल गंगवाल इंजीनियर रहे हैं बाद में वे रिटायर हो गए विमल गंगवाल के बारे में कहा जाता है कि वे इंदौर के कॉलोनी माफिया के खास रहे हैं वे प्राधिकरण की बजाए कॉलोनी माफिया के यहां ज्यादा सेवाएं देते थे विकास प्राधिकरण कहां पर स्कीम ला रहा है इसकी पहले से जानकारी कॉलोनाइजर को दे देते थे और इसी का लाभ उठाकर कॉलोनाइजर किसानों से जमीनें खरीद कर वहां एग्रीमेंट कर लेते थे।

ALSO READ: राजबाडा में सालों बाद व्यापारियों को मिली राहत, गणेश केप वाली गली अभी भी बदतर

इन सब गोरखधंधे की आड़ में विमल गंगवाल ने अवैध संपत्ति अर्जित की और बाद में उनके यहां जब छापा पड़ा तो करोड़ों की संपत्ति सामने आई छापे के बाद वर्ष 2016 में चालान पेश किया गया अब माननीय विशेष न्यायाधीश द्वारा विमल गंगवाल की संपत्ति जिसमें बसंत विहार कालोनी का बंगला, स्नेहलता गंज का बंगला, मेट्रो टॉवर एबी रोड की सात दुकानें, स्कीम 97 राऊ, करवासा, डेहरिया में भूमि/प्लाट, नगदी, सोना चांदी को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है