इंदौर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये निगम की अनूठी पहल, नागरिकों को बांटे कपडे के बने झोले

Share on:

इंदौर। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के साथ ही शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उददेश्य से स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, पार्षद रूपाली पेढंरकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा नंदलालपुरा सब्जी मंडी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिये गैंग्स ऑफ प्लास्टिक हेस्ट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर निगम व एनजीओ की टीम द्वारा हेस्ट की वेशभुषा पहनकर साथ में कपडे का झोला व गुलाब की कलीयां रखकर नंदलालपुरा सब्जीमंडी क्षेत्र में गैंग्स ऑफ प्लास्टिक हेस्ट अभियान में सम्मिलित हुए।

स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने इंदौर की जनता से अपील की है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करे, हम बाजार में जाए तो अपने साथ कपडे का झोला अवश्य साथ रखे, निगम द्वारा विभिन्न साधनो से नागरिको को सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को मुक्त करने के लिये अभियान चलाया जाता है, इसी क्रम में आज गैंग्स ऑफ प्लास्टिक हेस्ट अभियान चलाया गया, जिससे में निगम व एनजीओ की टीम द्वारा हेस्ट बनकर दुकानो पर गये और वहां से अमानक पोलिथिन जब्त कर, उन्हे कपडे का झोला दिया गया और दुकानदार को गुलाब की कली देकर उनसे अमानक पोलिथिन केरीबेग के उपयोग नही करने व इसके स्थान पर कपडे की थेली का उपयोग करने की भी समझाईश दी गई।

इस अवसर पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक शहर में प्रतिबंधित है, इसी उददेश्य से शहर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में निगम द्वारा गैंग्स ऑफ प्लास्टिक हेस्ट का सिम्बोलिक अभियान चलाया गया, जिसके तहत हम गैंग्स ऑफ प्लास्टिक हेस्ट बनकर दुकानो पर जाएगे और अगर वहां पर अमानक स्तर की प्रतिबंधित पोलीथिन केरीबेग पाई जाने पर हमारे द्वारा उसे जब्त करके, उसके स्थान पर कपडे की थैली दी गई तथा गुलाब की कली देकर उन्हे समझाईश दी गई कि आप अमानक पोलिथिन केरीबेग का उपयोग ना करे। उन्होने कहा कि प्लास्टिक मानव जीवन के लिये घातक है, यह पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है।

Also Read : Indore : तीर्थ रक्षा के लिए जैन समाज ने दिखाई अपनी ताकत, बड़ी संख्या में निकाला जुलूस

पार्षद रूपाली पेढारकर ने कहा कि इंदौर नगर निगम द्वारा हमेशा स्वच्छता अभियान में नवाचार करते हुए, शहर के विभिन्न स्थानो में सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को मुक्त करने के उददेश्य से गैग्स ऑफ प्लास्टिक हेस्ट अभियान चलाया गया, जिसके तहत अब निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालो के संस्थान/दुकानो पर गैग्स ऑफ प्लास्टिक हेस्ट की टीम छापेमारी कार्यवाही करते हुए, सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त कर झोले में एकत्रित करेगी। इसके साथ ही निगम द्वारा शहरवासियो को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने की भी समझाईश दी जावेगी।