इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में अमानक व प्रतिबंधित पोलिथिन का क्रय व विक्रय करने वालो के साथ ही संग्रहित करने वालो के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर कार्यवाही करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व अन्य अधिकारियो को निर्देशित किया था।
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में झोन 18 के स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप पाटोदी व क्षेत्रीय सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा झोन क्षेत्रांतर्गत लगातार निगरानी रखी जा रही है कि किसी भी प्रकार से अमानाक व प्रतिबंधित केरीबेग व पोलिथिन का क्रय-विक्रय व संग्रहण तो नही किया जा रहा है।
इसी सघन अभियान के तहत स्वास्थ्य अधिकारी श्री पाटोदी व सीएसआई श्री सिरसिया को जानकारी मिली की देवास नाका स्थित प्रवीण ट्रांसपोर्ट पर अमानक पोलिथिन को संग्रहित कर रखा गया है इस पर प्रवीण टांसपोर्ट का निरीक्षण करने पर यहां पर 120 कटटे में 3500 क्विंटल की अमानक पौलिथिन के मिलने पर निगम द्वारा अमानक पोलिथिन के कटटे जब्त करते हुए, प्रवीण ट्रांसपोर्ट के गोडाउन को सील करते हुए रु 50,000 का स्पोर्ट फाइन किया गया।