जयपुर। देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) इन दिनों लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. दिल्ली और हरियाणा के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में भी कोरोना पैर पसार रहा है. जयपुर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है. तीसरी लहर के बाद आ रहे केस में आज यहां सबसे ज्यादा मामले पाए गए. आज 68 केस सामने आए हैं, जो डेढ़ महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश भर में कोरोना के कुल 89 केस मिले हैं. राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या 329 हो गई है.
चिंता की बात यह है कि जयपुर में जो मरीज मिल रहे हैं उनमें अधिकतर की हालत सीरियस है. इन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. एक दिन में जयपुर में कोरोना केस में 250% तक का उछाल देखा गया. जयपुर के 32 से ज्यादा इलाकों में इस वक्त कोरोना के केस हैं.
![देश में पैर पसार रहा Corona, जयपुर फिर बना एपिसेंटर 4 Gujarat Corona](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/09/corona.jpg)
Must Read- इस लड़की में बसी है Salman Khan की जान, मानते हैं अपना लकी चार्म
आज पाए गए 68 केस में 9 बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इन बच्चों की उम्र 6 से 14 साल बताई जा रही है. देशभर में इस वक्त 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों और बड़ों का वैक्सीनेशन हो रहा है. ऐसे में 12 साल तक की उम्र के जिन बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उनके लिए कोरोना अब भी खतरा है. जयपुर में मिले केस में चिंता करने वाली बात एक यह भी है कि यहां 7 मरीजों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल पाया है. ना ही इनके कांटेक्ट नंबर की जानकारी है और यह कहां रहते हैं यह भी नहीं पता पड़ रहा है. लगातार इनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.