कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी रविवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि सिस्टम फेल हो गया है और इसीलिए वह सभी राजनीतिक गतिविधियों को छोड़ कर कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में लोगों का साथ दें. उन्होंने कहा कि “यह वक्त लोगों की बेहतरी के बारे में बातें करने का है क्योंकि ‘सिस्टम’ पूरी तरह से फेल हो चुका है.”
बता दें कि राहुल गांधी ने यह अपने एक ट्वीट के ज़रिए कहा है. ऐसे समय में किया है, उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, ‘सिस्टम फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है: इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है. अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें. कांग्रेस परिवार का यही धर्म है.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं पहली बार देश में इस वायरस की वजह से एक दिन में 2767 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.