नई दिल्ली: देशभर में लगतार कोरोना (Corona)का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना की हालातों पर अहम बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह बैठक आज 4:30 बजे होगी।
वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना को रोकने से संबंधित रणनीति पर खास चर्चा हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने कोरोना के हालत पर स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे और आपूर्ति व्यवस्था की चल रही तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।
दूसरी ओर बुधवार को देशभर में कोरोना के 1,68,063 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि करीब 277 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी। वहीं कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,58,75,790 हो गए हैं। इनमें से 4,461 मामले ओमिक्रोन के हैं।