नवजात शिशु से लेकर इस उम्र के बच्चों को शिकार बना रहा कोरोना, यह है आंकड़े

देश में कोरोना महामारी से एक बार फिर हालत ख़राब कर दी है, कई राज्यों में संक्रमण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दवाइयों और बेड के शॉर्टेज आ गई है, ऐसे में देखा गया ये है कि कोरोना की इस दूसरी लहर में देश में अलग तरह के लक्षण और नए तरीके से बच्चो और युवाओं को अपना शिकार बना रहा है।

बता दें कि कोरोना वायरस की इस लहर में कई राज्यों में से नए केस सामने आए है उनमे नवजात शिशु से लेकर 10 साल से छोटी उम्र के बच्चों में भी कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।

देश के कई बड़े राज्य जहां कोरोना ने तांडव मचा रखा है, वो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश सहित राजधानी दिल्ली है, इन सभी राज्यों में बच्चो से लेकर युवाओं में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है, और इन संक्रमितों में 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल है।

ये है वो पांच बड़े राज्य जहां बच्चो को शिकार बना रहा कोरोना-
सबसे पहला राज्य महाराष्ट्र है और यहाँ में 0-5 साल के करीब 9,900 और 6 से 10 साल के 15 हज़ार बच्चे करो से संक्रमित हुए है।
दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ है इस राज्य में भी कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है, जिसमे से 0-5 साल के 900 और 6 से 10 साल के 1400 बच्चे संक्रमित पाए गए है।
तीसरा राज्य कर्नाटक है जहां 0-5 साल के 900 और 6 से 10 साल के 1200 बच्चे संक्रमित हुए है।
देश के राजधानी दिल्ली में भी 0-5 साल के 450 और 6 से 10 साल के 700 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए है।
साथ ही उत्तर प्रदेश में 0-5 साल के करीब 500 और 6 से 10 साल के करीब 700 बच्चे संक्रमित पाए गए है। साथ ही देश में 11 से 17 साल के बच्चो में भी संक्रमण पाया गया है।