भारत के इन दो शहर में है कोरोना के 70% एक्टिव केस, स्वास्थ मंत्रालय ने दी जानकारी

Share on:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में देश में चल रहे कोरोना को लेकर जानकारी दी है। इस जानकारी में बताया गया है कि अब कोरोना के 70 प्रतिशत एक्टिव केस सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में हैं। वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है कि बीते तीन हफ्ते के दौरान 47 जिलों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिला है।

बता दे, देश के 251 जिलों में तीन हफ्ते के दौरान एक भी व्यक्ति कोविड से नहीं मरा है। आगे उन्होंने बताया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के लिए हमने 1239 प्राइवेट संस्थानों और 5912 सरकारी अस्पतालों को चुना है. महाराष्ट्र में जहां कोरोना के 38,762 सक्रिय मामले हैं वहीं केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा 69,365 सक्रिय मामले हैं।

इसके अलावा अगर पूरे देश की बात करें तो तकरीबन कुल 1.55 लाख सक्रिय मामले हैं। देश के अन्य राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से घट रही है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,899 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बात करें केरल की तो केरल महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक और पश्चिम बंगाल कोरोना के सक्रिय मामलों की सूची में तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। यहां पर 5,934 तो पश्चिम बंगाल में 5,196 सक्रिय मामले हैं। उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर तो छत्तीसगढ़ छठे नंबर पर है। उत्तर प्रदेश में 4,765 और छत्तीसगढ़ में 4,315 सक्रिय मामले हैं।