बेलगाम हो रहा Corona, राजधानी दिल्ली में प‍िछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस धीरे-धीरे बेलगाम होता जा रहा है। इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय राजधानी द‍िल्‍ली में ओम‍िक्रॉन तेजी से फैलने लगा है और अब कोरोना संक्रमित (Corona Virus) मरीजों के आंकड़ों के साथ-साथ मरीजों की जान भी जा रही है। हालांकि, इसके पीछे बड़ी वजह यह है क‍ि अब ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट (Omicron Variant) कम्‍युन‍िटी स्‍प्रेड कर चुका है। वहीं आज गुरुवार को प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित मरीजों का आंकड़ा 10,665 को पार करते हुए आज 15097 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है।

ALSO READ: Bitcoin से 1 महीने में ही करोड़पति बना लड़का, बीच में ही छोड़ दी पढाई

इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी तेजी के साथ सामने आ रहा है। बीते बुधवार को 8 मरीजों की मौत र‍िकॉर्ड की गई, वहीं आज गुरुवार को 6 मरीजों की मौत हुई है। द‍िल्‍ली सरकार की ओर से जारी हेल्‍थ बुलेट‍िन के मुताब‍िक, कोरोना के नए मरीजों के आने के बाद अब आज संक्रम‍ण दर 11.88 % से बढ़कर 15.34 % हो गई है। साथ ही कुल संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या भी 23,307 से बढ़कर 31,498 हो गई है। साथ ही र‍िकवर करने वालों का आंकड़ा 6,900 र‍िकॉर्ड क‍िया गया है।

जारी हेल्‍थ बुलेट‍िन के अनुसार आज राजधानी द‍िल्‍ली में प‍िछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौतों के बाद अब कुल आंकड़ा बढ़कर अब 25,121 से 25,127 हो गया है। इसके अलावा आज कोरोना के कन्टेन्टमेंट जोन की संख्‍या भी अब 3,908 से बढ़कर 5,168 हो गई है। छह और मौतों के हो जाने से अब समग्र मृत्‍यु दर भी 1.69 % हो गई है।