कोरोना: बिहार में मौत के आंकड़ों का घोटाला! मुश्किलों में फंसा स्वास्थ्य विभाग

Share on:

बिहार में कोरोना से मरीजों की मौत के आंकड़ों में आए बदलाव के बाद स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में आ गया है. पहले विभाग ने कहा था कि 5458 लोग मरे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के बयान के से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9429 हो गई. कोरोना से मरने वाले लोगों के नए आंकड़ों के साथ न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में है बल्कि विपक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

बता दें कि जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों पर शुरू से ही सवाल उठा रहे थे. अब विभाग की सच्चाई सामने आने के बाद उनका हमला और तेज हो गया है. पूर्व सांसद ने सरकार के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोला ही था कि उनको 32 साल पुराने अपहरण के एक मामले में जेल भेज दिया. अभी पूर्व सांसद पप्पू यादव जेल में ही हैं, लेकिन सरकार पर ट्वीट के माध्यम से लगातार हमलावर हैं